गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

पुलिस ने जोड़ा कड़ी से कड़ी तो चार मादक पदार्थ गांजा के व्यापारी हुए गिरफ्तार - तीन लाख का गांजा बरामद



 टीम को दस हजार के इनाम से पुरस्कृत करने पुलिस अधीक्षक ने की घोषणा

सीधी से रामबिहारी पाण्डेय

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मादक पदार्थों के बिक्रेताओ पर नकेल कसने का अभियान जारी है गांव से लेकर शहर तक पुलिस नशीली वस्तुओं के बिक्री पर रोक लगाने का अभियान जारी रखा है पुलिस अधीक्षक के इच्छाओं के अनुरूप जमोडी पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर मादक पदार्थ गांजा एक कारोबारी को पकड़ा उससे हुई पूछताछ के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जिससे चार आरोपी पकड़े गए चारों के पास से 30 किलो 50 ग्राम गाया बरामद हुआ है जिसकी कीमत ₹300000 आंकी गई है आरोपियों के पास से 24480 रुपए नकदी भी बरामद किए गए सोमवार को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर पकड़े गए मादक पदार्थ का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को जमोड़ी  थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार रात्रि गश्त पर थे तभी उन्हें जानकारी मिलेगी शिवनाथ यादव पिता रामजियावन यादव उम्र 58 वर्ष निवासी गांधीग्राम हुआ शिवनाथ साहू पिता महादेव साहू उम्र 43 साल निवासी पणखुरी नंबर 1 गांजा बेचने का कारोबार कर रहे हैं दोनों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी तो शिवनाथ साहू के पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा गांजा दौड़ने के लिए छोटा तराजू 1260 नगदी जप्त करने के साथ आरोपी शिवनाथ यादव के पास से 1250 ग्राम गजल ₹840 नगदी गाजा बिक्री कर कमाए थे कोई गिफ्ट करने के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ किया तो दोनों ने बताया कि उन्होंने दिलीप सिंह सेंगर उर्फ कल्लू पिता मोहन सिंह सिंगर उम्र 35 वर्ष निवासी पणखुरी नंबर 1 से मादक पदार्थ की खरीदी किए हैं जिस पर पुलिस ने उनके घर दबिश दी तो उनके पास से 22 किलो गांजा व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई इसके अलावा महिपाल साहू उर्फ पोल्ला साहू पिता बन स्वरूप साहू उम्र 42 वर्ष निवासी पांड थाना मझौली से खरीदी करना होता है उसके घर दलित भी तो 5 किलो गांजा बरामदपुर चारों आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी दिलीप सिंह सेंगर ने बताया कि महिपाल साहू निवासी मझौली से गाया की खरीदी किए थे वही महिपाल साहू ने बताया कि 30 किलो गांजा उन्होंने शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के राम सजीवन पटेल से खरीदी किया था पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 544/20धारा 8, 20 बी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है राम सजीवन पटेल के धर पकड़ के योजना चल रही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को मादक पदार्थ की सामग्री पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ उन तक मादक पदार्थ पहुंचाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

मादक पदार्थ के कारोबारियों को पकड़ने वाली टीम को ₹10000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने की है। इस अवसर पर उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा आरक्षक दिनकर दुबे रामचरित्र पांडे बालेंद्र सिंह चालक वीरेंद्र मिश्रा प्रदीप मिश्रा साइबर सेल ने अपराधियों को पकड़वाने में महती भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...