शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन दतिया में होगा समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Posted: 06 Jan 2021 01:30 PM PST

जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाईन दतिया में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी लेंगे।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध आयोजित बैठक में जानकारी दी गई। न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ कोविड-19 की गाईड लाईन एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को हम सभी लोग अन्य पर्वो के समान मनाए। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकगण निजी भवनों पर भी रोशनी करें और देश भक्ति पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करें और आयोजनों में गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में लोगों को बताए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाए वह गणतंत्र दिवस की पूरी गरिमा के अनुरूप हो।
     कलेक्टर श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस की गरिमापूर्ण तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जबावदेशी सुनिश्चित करते हुए निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की व्यवस्थायें गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप हो। यह व्यवसथायें पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ की जाए। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन दतिया में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। जहां गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर केन्द्रित चलित झांकिया भी आयोजित की जायेगी। झांकियों की विषयवस्तु भी 14 जनवरी तक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबंधित विभाग भेजना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हांेने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए कि वह भी अपने-अपने स्तर पर विभिन्न विभागों के सहयोग से गरिमापूर्ण गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करें। बैठक में कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेटिंग मंच व्यवस्था, आकाश में गुब्बारे छोड़ने आमंत्रण पत्रों की वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। 

दतिया जिला में पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त

Posted: 06 Jan 2021 01:28 PM PST

सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के पालन में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण्सा 2021 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री संजय कुमार द्वारा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9 (2) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए है।
    जनपद पंचायत, अनुभाग दतिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  दतिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत, अनुभाग सेवढ़ा के लिए अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) सेवढ़ा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खांन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत, अनुभाग भाण्ड़ेर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भाण्ड़ेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर दतिया अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे।
    मतदाता सूची में दो स्थानों पर मतदाताओं के नाम दर्ज होने के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार दोहरे मतदाता के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऐसे नामों के विलोपन की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। 
  

जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक 7 जनवरी को

Posted: 06 Jan 2021 01:25 PM PST

 जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आज 7 जनवरी 2021 को सायं 3 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में सुनिश्चित किया गया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों की विज्ञप्ति निरस्त

Posted: 06 Jan 2021 01:24 PM PST

 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया श्री अरिवन्द उपाध्याय ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों की विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति प्रशासनिक एवं अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है।

अनुसूचित जाति जनजाति अत्यचार निवारण अधिनियम के तहत् 298 पीड़ितों को 1 करोड़ 48 लाख से अधिक की राहत राशि स्वीकृत

Posted: 06 Jan 2021 01:22 PM PST

 अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षत में न्यू कलेक्ट्रेट में आज सम्पन्न हुई। बैठक में अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2020 तक की अवधि में अधिनियमों का क्रियान्वयन (अधिनियमों के उपबंधों का क्रियान्यन) पीड़ित व्यक्तियों को दी गई राहत राशि, उनके पुर्नवास से संबंधित मामले अधिनियम के अधीन मामलों का अभियोजन, नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 पर चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिवेदनों पर पुर्नविलोकन भी किया गया।
    बैठक में विशेष लोक अभियोजक श्री देवेन्द्र पम्बानी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग, जिला संयोजक श्री हीरेन्द्र सिंह कुशवहा, डीएसपी अजाक्स दिव्या सिंह राजावत, श्री भगवत साहू सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
    बैठक मे बताया गया कि 232 प्राप्त प्रकरणों में स्वीकृत 214 प्रकरणों के 298 पीड़ितों 1 करोड़ 48 लाख 25 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैठक में बताया गया कि पुर्नवास तथा उससे संबंधित तीन प्रकरणों में 16 लाख 50 हाजर की स्वीकृत राशि में से 12 लाख 32 हजार की राशि का वितरण किया जा चुका है।
    बैठक में बताया गया कि माह दिसम्बर 2020 के अंत में अनुसूचित जाति के 365, जनजाति के 9 प्रकरण विशेष न्यायालय में विचाराधीन है। कोरोना संक्रमण के कारण सजा/वरी के प्रकरण निरंक है। इस अवधि के दौरान जिले के विभिन्न थानों में कुल 120 प्रकरण दर्ज किए गए। जिमसें से 114 प्रकरणों में न्यालय में चालान प्रस्तुति की की कार्यवाही की गई है।

दतिया नगर में यातायात को नियंत्रित करने हेतु तीन स्थानों पर लगेंगे ट्रफिक सिगनल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय

Posted: 06 Jan 2021 01:18 PM PST

दतिया नगर में यातायात को नियंत्रित करने हेतु तीन स्थानों पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत् ट्राफिक सिगनल (लाल बत्ती) लगाई जायेगी। उक्ताश्य की जानकारी कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन कराये जाने हेतु आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाति पाठक सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे स्थान एवं मोड़ चिन्हित किए जाए जहां वार-वार दुर्घटनाएं होती है उन स्थानों पर वाहन दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए, शाईन बोर्ड लगाए जाए जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। कलेक्टर ने कहा कि दुकानदारों द्वारा भी अपनी दुकान के सामने सामग्री खुली रखने के कारण दुर्घटना बढ़ती है इन्हें भी रोका जाए। उन्होंने कहा कि नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नो व्हीकल जोन विकसित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिाकरी, यातायात प्रभारी, दुकादार एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्यवाही करें।
    बैठक में बताया गया कि ट्रफिक सिगनल, बम-बम महादेव, झांसी तिराहा (चुंगी) तिराहे पर लगाए जाने एवं माँ पीताम्बरा मंदिर मुख्य मार्ग पर छोटे-छोटे स्टोपर लगाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की प्रतिमाह बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें पूर्व बैठक में किए गए कार्यो की समीक्षा की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...