शनिवार, 9 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


गंदगी करने वालों पर लगेगा एक हजार का जुर्माना, कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन गोदाम के एवं संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का किया निरीक्षण

Posted: 07 Jan 2021 05:10 PM PST

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट के समीप बने ईव्हीएम मशीन के गोदाम का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान सहित आदि साथ थे।
    कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन गोदम के निरीक्षण के पूर्व न्यू कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन का निरीक्षण करते हुए जिला नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए जाए। गदंगी करने वालों के विरूद्ध एक हजार रूपये के अर्थदण्ड़ की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गदंगी करने वालों पर  निगरानी रखने हेतु न्यू कलेक्ट्रेट में सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाए। न्यू कलेक्ट्रेट में प्रवेश के लिए एक ही प्रवेश द्वार रखा जाए। जिससे अन्य प्रवेश द्वारों से अनावश्यक रूप से लोग प्रवेश न कर सके। 

पशुपालन विभाग ने बर्डफ्लू को लेकर जारी की एडवाईजरी

Posted: 07 Jan 2021 05:07 PM PST

 मध्यप्रदेश के इन्दौर एवं मंदसौर जिले में बर्डफ्लू का उदभेद एन5एन8 स्ट्रेन से हुआ है। यह जुनोटिक वायरल बीमारी है जो बर्डफ्लू की बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होती है। जो संक्रमित पक्षियों एवं संक्रमित वातावरण तथा वस्तुओं से इंसानों में फैलती है।

    पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. जीएस दास ने बताया कि बर्डफ्लू का वायरस मुख्यतः मनुष्य से श्वसन तंत्र को डेमेज करता है। दतिया में बर्डफ्लू बीमारी को देखते हुए जिला स्तर पर कार्यवाही करने के लिए प्रभारी चल पशु चिकित्सा ईकाई के प्रभारी डॉ. एसएस परिहार को बनाया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 9893725139 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार खण्ड स्तर पर कार्यवाही के लिए दतिया विकासखंड में डॉ. भूपेन्द्र कुमार जिनका मोबाईल नम्बर 9826747944 है। भाण्ड़ेर विकासखंड डॉ. व्हीके सोनी जिनका मोबाईल नम्बर 9893866299 और सेवढ़ा विकासखंड में डॉ. शिवा गुप्ता जिनका मोबाईल नम्बर 8950809834 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू इनफेक्शन मुर्गी, टर्की, गीस, मोर, बतख एवं प्रवासी पक्षियों में तेजी से फैलता है। इन्फ्लूएंजा वायरस से पक्षियों की मौत भी हो सकती है।
पक्षियों में बर्डफ्लू के लक्षण
    पक्षियों की आंख, गर्दन एवं सिर के आस-पास सूजन एवं रिसाव, बुखार आना (42 डिग्री सैल्सियस) अंड़ों की संख्या में कमी, कलंगी एवं पैरो का रंग बदलना, पक्षियों में अचानक कमजोरी आ जाना, हरकत कम होना, पंखों का झड़ना, गर्दन का अकड़ना, पक्षियों की अधिक संख्या में आप्रकृतिक मृत्यु होना।
बर्डफ्लू बचने के लिए ये सावधानियां बरतें
    बर्डफ्लू से बचने के लिए पोल्ट्री मीट एवं अंडे का सेवन अच्छी तरह पकाने के बाद करेें। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचें। पोल्ट्री उत्पाद खरीदते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संक्रमण से बचने के लिए हाथों को लगातार धोएं और सेनेटाइज करते रहें। जिस इलाके में संक्रमण है कोशिश करें कि वहां न जाएं या मास्क पहनकर ही जाएं। पोल्ट्री दुकानदार पोल्ट्री की हैंडलिंग करते समय मास्क, ग्लव्स आदि पहनना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना के लिए अपनी निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर संपर्क करें।

अन्न उत्सव के दौरान उपभोक्ताओं को मिला खाद्यान

Posted: 07 Jan 2021 05:06 PM PST

राज्य शासन की मंशा के अनुरूप दतिया जिले में स्थित सभी उचित मूल्य की दुकानों पर गुरूवार को अन्न उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं इस अभियान के तहत् बनाए गए नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में पात्र उपभोक्ताओं को सामग्री प्रदाय की गई।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले में अन्न उत्सव के दौरान उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी और इस कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित की गई। अधिकारियों द्वारा अन्न उत्सव के दौरान उन्हें आवंटित की गई उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान का वितरण कराया गया।
    सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री डीएस धाकरे ने बताया कि अन्न उत्सव अभियान के तहत् आज 3 बजे तक जिले में 14 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरत किया जा चुका है और वितरण की कार्यवाही जारी है। उल्लेखनीय है कि अन्न उत्सव के तहत् 8 जनवरी को भी उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। उचित मूल्य की दुकाने पूर्व निर्देशों के अनुरूप निर्धारित दिनों में भी खुली रहेगी। जिससे पात्र राशनकार्ड धारी उपभोक्ता राशन प्राप्त करने से वंचित न रह सके।  

दतिया की नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त

Posted: 07 Jan 2021 05:04 PM PST

 सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के क्रम में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है, एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 र्की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) द्वारा नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के अंतर्गत नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए है।
    नगर पालिका परिषद दतिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग दतिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर दतिया अपीलीय अधिकारी रहेंगे। नगर परिषद बड़ौनी तहसीलदार बड़ौनी श्री सुनील शाक्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग दतिया अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद सेवढ़ा के लिए तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खांन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाहा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सेवढ़ा अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद इन्दरगढ़ के लिए तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री सुनील कुमार भदौरिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री दीपक यादव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सेवढ़ा अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद भाण्ड़ेर के लिए तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार भाण्ड़ेर श्री अजय परसेडिया सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग भाण्ड़ेर अपीलीय अधिकारी रहेंगे।
    मतदाता सूची में दो स्थानों पर मतदाताओं के नाम दर्ज होने के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुक्रम में दोहरे मतदाताओं के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऐसे नामों के विलोपन की कार्यवाही अधिकारी द्वारा की जायेगी।

दतिया जिला स्तरीय एवं खण्ड़ स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

Posted: 07 Jan 2021 05:03 PM PST

 संचालनालय पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश में एवियन इन्फलूएंजा रोग बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के परिपेक्ष्य में रोकथाम नियंत्रण, सर्तकता व सावधानी बरतने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। उपसंचालक पशुपालन विभाग दतिया डॉ. जी दास द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला स्तरीय एवं खड़ स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।

    जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम में उपसंचालक डॉ. जी दास मो. नं. 9425572337 नोडल अधिकारी, प्रभारी सिविल सर्जन पॉलीक्लीनिक दतिया डॉ. राजीव गुप्ता मो.नं. 8827635266 सहायक नोडल अधिकारी और डॉ. एएस परिहार, डॉ. डीके पाण्ड़ेय, श्री देवेन्द्र कुशवाहा को दल में सदस्य के रूप में रखा गया है।
    विकासखण्ड़ दतिया के लिए प्रभारी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकास खण्ड दतिया डॉ. भूपेन्द्र कुमार मो.नं. 9826747944 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकि. उद्गंवा डॉ. गजेन्द्र धाकड़ मो.नं. 9074179270, प्रभारी पशु चिकि. बसई डॉ. रितेश राजपूत मो.नं. 7247284747 सहायक नोडल अधिकारी, श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री नरेश मांझी, श्री सतीश बाल्मीक सदस्य, विकासखण्ड़ सेवढ़ के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखण्ड़ सेवढ़ा डॉ. व्हीके सोनी मो.नं. 9893866299 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकित्सालय सेवढ़ा डॉ. रमा गर्ग मो.नं. 8279647054, प्रभारी पशु चिकि. इनदरगढ़ डॉ. विजय शर्मा मो.नं. 9165855198 सहायक नोडल अधिकारी, श्री एसएस तिवारी, श्री एमआर खान, श्री मनोज यादव सदस्य, विकासखण्ड़ भाण्ड़ेर के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सालय भाण्ड़ेर डॉ. शिवा गुप्ता मो.नं. 8950809834 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकि. विछोंदना डॉ. गजेन्द्र सिंह मो.नं. 9827017222, प्रभारी पशु चिकि. सालौन-बी डॉ. डीएस खरे मो.नं. 877007506 सहायक नोडल अधिकारी और डॉ. संजय कुमार, श्री पीएस राजपूत श्री गिरजेश कुमार सदस्य रहेंगे। 

गेंहूं जी.डब्ल्यू 322 उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय विक्रय भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण पर प्रतिबंध

Posted: 07 Jan 2021 05:01 PM PST

 जिले में गेंहूं जी. डब्ल्यू 322 उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला में विश्लेषण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया के उपसंचालक ने उक्त उर्वरक के लॉट को जिले में क्रय-विक्रय, भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    कृषि कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं बीज अनुज्ञापन अधिकारी दतिया डॉ. एके बड़ौनिया ने बीज अधिनियम 1966 की धारा 6 (ए) तथा 7 (बी) का उल्लंघन होने के फलस्वरूप जिले में गेंहूं जी. डब्ल्यू 322 उर्वरक के नमूने अमानक पाए जाने पर जिले में प्रतिबंध लगा दिया गया है। बीज के नमूना अमानक पाए जाने पर बीजों के लॉट के क्रय-विक्रय भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईएफएसडीसी सिरोंज कंपनी का गेंहू जी डब्लू 322 का नमूना मै. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र बड़ौनी से लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...