शनिवार, 9 जनवरी 2021

उ.प्र. के उप मुख्यमंत्री मौर्य के दतिया पहुंचने पर गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने किया स्वागत

 https://www.dprmp.org/PHOTO_2015/MAR20/datia0901212-.gif उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के शनिवार को दतिया पहुंचने पर प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने पुष्पहार पहनाकर श्री मौर्य का स्वागत किया।
    उत्तर प्रदेश के उप मुख्मयंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को माँ पीताम्बरा माई के दर्शन करने हेतु दतिया पहुंचे जहां प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उनका पुष्पहार से स्वागत किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...