Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार |
- दतिया जिले में कोरोना टीकाकरण का हुआ पूर्व अभ्यास
- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
- कलेक्टर ने सुनीं पेंशनरों की समस्यायें, जिला पेंशन फोरम की बैठक सम्पन्न
- जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को डाइट दतिया में , ऐसे करें आवेदन
- दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित
- पीताम्बरा माई के चरण शरण में यू पी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दतिया पहुंचेंगें
- गृह मंत्री आज गृह में - गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- बालिकाएं ”बेटी की पेटी” में कर सकती है शिकायत
दतिया जिले में कोरोना टीकाकरण का हुआ पूर्व अभ्यास Posted: 08 Jan 2021 05:13 PM PST प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी आगामी कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों के आंकलन हेतु 8 जनवरी को ड्राई रन का आयोजन किया गया। दतिया सहित तीन स्थानों पर जिसमें जिला चिकित्साल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनागिर में कुल 76 डमी लोगों को चिन्हित किया गया। जिसमें से 68 लोगों में चिक्त्सिा कर्मी, नर्सेस स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का पूर्व अभ्यास किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी एवं प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र सोनागिर पर मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी उपस्थिति में समस्त गतिविधियों का संचालन कराया। जिला चिकित्सालय में संचालित सत्र में डीन मेडीकल कॉलेज दतिया डॉ. राजेश गौर, जिला टीकारण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन शाक्य, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ. दिनेश नाटोली उपस्थित थे। |
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न Posted: 08 Jan 2021 05:11 PM PST प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत् जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिमसें योजना के तहत् कॉनटेक्ट आधारित उद्यानिकी विभाग में जिला रिसोर्स पर्सन के रूप में एक आवेदक के रूप में सेवढ़ा के श्री अभिषेक पुरोहित का चयन किया गया। रिसोर्स परसन के लिए कुल 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। बैठक में नावार्ड के उपमहाप्रबंधक श्री संजीव रमन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. पीके गुप्ता, सहायक संचालक कृषि श्री आरएस सखवार, एसआरएलएम की जिला प्रबंधक श्रीमती संतमती खलको, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री व्हीके आर्य, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सर्वेश तिवारी, लीड बैक के श्री अतेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे। |
कलेक्टर ने सुनीं पेंशनरों की समस्यायें, जिला पेंशन फोरम की बैठक सम्पन्न Posted: 08 Jan 2021 05:07 PM PST जिला पेंशन फोरम की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गत दिनों न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर समाज के महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी को शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत एक न एक दिन सभी को सेवा निवृत्त होना पड़ता है। अतः अधिकारी, कर्मचारी पेंशनरों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए गंभीरता के साथ निराकरण की कार्यवाही करें। |
जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को डाइट दतिया में , ऐसे करें आवेदन Posted: 08 Jan 2021 05:04 PM PST जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय दतिया के सहयोग से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दतिया में किया जायेगा। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 13 जनवरी 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा टेªनी ऑपरेट, हैल्पर, ट्रेन, सुपरवाईजर, सिक्यूरटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाईजर, हैल्थ इंश्योरेंस एडवाईजर, प्रबंधक सेल, सैल्स एक्ज्यूकेटिव आदि पदों के लिए ऐसे आवेदक जो कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक एवं आईटीआई उर्त्तीण है जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। उन्हें निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार मेले में चयनित युवकों को योग्यता अनुसार वेतन 8 हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इच्छुक आवेदक जिला स्तरीय रोजगार मेले में आधार कार्ड शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं पासपोर्ट साईज के 4 फोटो लाना आवश्यक होगा। मेले में उपस्थित होने हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। मेला स्थल पर आवेदक निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे। मेला स्थल पर सभी आवेदकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करना होगा। बगैर मास्क के मेला स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मेले में आवेदन क्यूआरकोड स्केन कर गूगल सीट या http:f//orms.gleHvj8v7VnyYYi3ZtW8 पर कर सकते है।रोजगार देने हेतु मेले में यह कंपनिया होगी शामिल रोजगार मेले में ग्रेनुआल आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा. लि. सागर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, भारतीय जीवन बीमा निगम दतिया, एसबीआई लाइफ इंशयोरेंस ग्वालियर, जमुना ऑटो इंडीज लि. मालनपुर भिण्ड़, ग्रोथफास्ट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा.लि. सागर, शिवशक्ति वायो टेक्नोलॉजी इन्दौर, गिन्नी फिलामेन्ट लि. छाता मथुरा, नव भारत फर्टीलाईजर्स लि. भोपाल, स्टार हैल्थ इंशयोरेंस कंपनी ग्वालियर, चैकमेट सर्विस प्रा.लि. भोपाल, फलेक्सिट फइंटर नेशनल लि. पीथमपुर, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली, कुलोदय टेक्नोपैड प्रा.लि. वापी दमन गुजरात, सेन्ट्रल इस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इन्जी एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) ग्वालियर, डेक्कन टेक्नोसैक्विरी एण्ड यूटिलिटी सर्विससेज प्रा.लि. इन्दौर शामिल है। |
दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित Posted: 08 Jan 2021 05:01 PM PST कलेक्टर श्री संजय कुमार ने दतिया जिले के लिए कलैण्ड़र वर्ष 2021 में दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। जिसमें 14 जनवरी 2021 गुरूवार मकर संक्रांति, 10 सितम्बर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी, 3 नवम्बर 2021 बुधवार दीपावली (दक्षिण भारतीय) शामिल है। कलेक्टर श्री कुमार ने यह अवकाश मध्यप्रदेश सामान्य पुस्तक भाग दो के अनुक्रमांक 4 तथा म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में निहित प्रावधानान्तर्गत एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। |
पीताम्बरा माई के चरण शरण में यू पी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दतिया पहुंचेंगें Posted: 08 Jan 2021 04:58 PM PST उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज 9 जनवरी 2021 को दतिया प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से12.5 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। दोपहर 1.50 बजे आप माँ पीताम्बरा माई मंदिर पहुंचकर पूजा एवं दर्शन करेंगे। दोपहर 2.15 बजे आप झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 3.40 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। |
Posted: 08 Jan 2021 04:53 PM PST मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 9 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगे। |
बालिकाएं ”बेटी की पेटी” में कर सकती है शिकायत Posted: 08 Jan 2021 04:50 PM PST "मेरा बच्चा अभियान" अंतर्गत जिले के 220 बच्चों को जिला एवं खंड स्तरीय 110 अधिकारियों को कुपोषण से सुपोषण में लाने की अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों द्वारा बच्चों के अभिभावक से सम्पर्क कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए आवश्यक सामग्री एवं सहयोग प्रदाय किया जा रहा है एवं ऐसे परिवारों को रोजगार मूलक कार्यो से जोड़ने जैसे सब्जी, फल, दूध आदि का उत्पादन, पशु पालन आदि जिससे अतिकम वजन वाले बच्चों के परिवार की अर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भेजने हेतु प्रयास किया जाकर एनआरसी में भर्ती कराया जा रहा है साथ ही पात्र बीपीएल हितग्राहियों के परिवारों को समस्त योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। मेरा बच्चा अभियान अंतर्गत अधिकारियों द्वारा दायित्व में लेने वाले बच्चों के कुपोषा से सुपोषण तक की यात्रा में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बालिकाएं "बेटी की पेटी" में कर सकती है शिकायत "बेटी की पेटी" कार्यक्रम अंतर्गत किसी भी बालिका का किसी प्रकार का शोषण होने पर वह अपनी शिकायत निर्धारित स्थानों पर लगाई गई पेटी में पर्ची के माध्यम से डाल सकती है। उक्त शिकायत का निराकरण प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से किया जायेगा।इस अभिनव पहल का उद्देश्य जिले की प्रत्येक बेटी तक जिला प्रशासन की भरोसेमंद पहल की पहुंच हो सके तथा जिले की कोई भी बेटी चुप्पी, घुटन, अवसाद का जीवन नहीं जीते हुए अपनी बात कहने के लिए भरोसेमंद एवं सबल माध्यम पा सके। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Datia ग्वालियर टाइम्स लाइव दतिया समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें