मंगलवार, 19 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने 3 करोड़ 86 लाख की लागत के सौ सीटर बालक छात्रावास एवं जिम का किया लोकार्पण

Posted: 18 Jan 2021 12:35 AM PST

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 दतिया में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित सौ सीटर बालक छात्रावास और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मां पीताम्बरा का आशीर्वाद है कि जिन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुए था, उन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसमें 100 सीटर बालक छात्रावास भी शामिल है।
गृह मंत्री ने सौ सीटर बालक छात्रावास की जिले के छात्रों केा सौगात मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर अब बच्चें बेहतर तरीके से अपना अध्यापन कार्य पूर्ण कर सकेंगे। उनके पढाई-लिखाई में अब आवास की कोई समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में दौरान सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती माला टिलवानी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, विक्रम सिंह बुंदेला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, मुकेश यादव, बृजेश ढेगुला, राजू निचरेले, भरत यादव सहित स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 दतिया में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित सौ सीटर बालक छात्रावास और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मां पीताम्बरा का आशीर्वाद है कि जिन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुए था, उन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसमें 100 सीटर बालक छात्रावास भी शामिल है।
गृह मंत्री ने सौ सीटर बालक छात्रावास की जिले के छात्रों केा सौगात मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर अब बच्चें बेहतर तरीके से अपना अध्यापन कार्य पूर्ण कर सकेंगे। उनके पढाई-लिखाई में अब आवास की कोई समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में दौरान सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती माला टिलवानी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, विक्रम सिंह बुंदेला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, मुकेश यादव, बृजेश ढेगुला, राजू निचरेले, भरत यादव सहित स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने उदगवां में 1 करोड 51 लाख की लागत के 26 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

Posted: 18 Jan 2021 12:32 AM PST

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम उदगवा में 1 करोड़ 51 लाख की लागत के 26 निर्माण एवं विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर 1 करोड 64 लाख 41 हजार की लागत के 19 विकास कार्यों की घोषणा की। गृह मंत्री ने इस दौरान 65 हितग्राहियों को 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार की राशि के विभिन्न येाजनाओं में लाभ प्रदाय किए।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम उदगवा में आयेाजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राही मूलक येाजनाओं की ग्रामीणों से क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं केा पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुना। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आयुष्मान योजना के तहत अपना पंजीयन अवश्य करा लें। जिसके तहत किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज 5 लाख रूपये तक चिन्हित निजी अस्पतालों में करा सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत मंडल के अधिकारियेां को विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करने एवं बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि गंाव के एक व्यक्ति का घर आग लग जाने से नष्ट होने पर उसे प्रधानमंत्री आवास येाजना में पात्रतानुसार मकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने इस दौरान ग्राम पंचायत उदगवा में 475 हितग्राहियों को पेंशन, संबल योजना के तहत 376 पंजीकृत हितग्राही, 905 परिवारों को पात्रता पर्ची की पात्रता, 223 हितग्राहियों को नवीन आयुष्मान कार्ड और 837 परिवारों को बीपीएल कार्ड बनाने की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, बृजेश यादव, पवन कल्ली सरपंच, गिन्नीराजा, प्रशांत ढेगुला, येागेश सक्सेना, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, छोटेराजा, सतीश यादव, जीतू कमरिया, मुकेश यादव, कालीचरण, मुकेश प्रजापति, आकाश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ग्राम काराहार में पाल-बघेल समाज के सम्मेलन में हुए शामिल पाल-बघेल समाज के प्रत्येक परिवार से उनका पुराना रिश्ता है - गृह मंत्री

Posted: 18 Jan 2021 12:30 AM PST

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पाल-बघेल समाज के प्रत्येक परिवार से उनका बहुत पुराना रिश्ता है और यह रिश्ता और आगे मजबूती से बना रहेगा। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र रविवार को ग्राम काराहार (खमेरा) में  पाल-बघेल समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पाल-बघेल समाज द्वारा गृह मंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का उनका वर्षो से पुराना रिश्ता है। जो प्रेम एवं भाईचारे के साथ आगे भी बना रहेगा। उन्होंने पाल-बघेल समाज के सम्मेलन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज के लोगों का प्राचीनकाल से ही पशुपालन व्यवसाय रहा है, जो आज भी जारी है।
गृह मंत्री ने कहा कि पाल-बघेल समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मध्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने इन वर्गों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु अनेकों कल्याणकारी येाजनाएं संचालित की हैं। जिनका लाभ समाज के लोगों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाल एवं बघेल समाज की समस्याओं के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि माता अहिल्या बाई की प्रतिमा लगाई जाने हेतु स्थल चयन कर लें। जिससे उचित स्थान पर मूर्ति लगाई जाने की कार्यवाही की जा सके।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री राधेलाल बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेन्द्र बुधोलिया पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, प्रदीप अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह बघेल, रामसिंह बघेल, रज्जन पाल, लालाराम, मनोहर फौजी, रघुराज सिंह, चरन सिंह पाल, पंजाब सिंह बघेल, बृजेश यादव, गब्बर सिंह बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

भारत सरकार द्वारा जारी नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

Posted: 18 Jan 2021 12:27 AM PST

दतिया। शा.उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में ''नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पहले सभी छात्रों को संबोधित करते हुये यू.के. मेहोरिया, प्राचार्य ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुये नशे की भयावहता से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ संस्था की मा.शिक्षक श्रीमती रश्मि जादौन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं.राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 60 स्कूली छात्रगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडिटगण तथा विद्यालय के सदस्यगण विशेष रूप से डाॅ.मयंक ढेंगुला, डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा सेंगर, डाॅ.राजश्री गुप्ता, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती रश्मि जादौन, संजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रोत्रिय, संजय सिंह दोहरे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

दतिया। शा.उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में ''नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पहले सभी छात्रों को संबोधित करते हुये यू.के. मेहोरिया, प्राचार्य ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुये नशे की भयावहता से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ संस्था की मा.शिक्षक श्रीमती रश्मि जादौन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं.राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 60 स्कूली छात्रगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडिटगण तथा विद्यालय के सदस्यगण विशेष रूप से डाॅ.मयंक ढेंगुला, डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा सेंगर, डाॅ.राजश्री गुप्ता, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती रश्मि जादौन, संजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रोत्रिय, संजय सिंह दोहरे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...