कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर 2020 को मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों का श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कॉलेज में चल रहे द्धितीय प्रशिक्षण का मंगलवार को पहुंचकर निरीक्षण किया।
श्री दत्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य संपादित कराने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रशिक्षण में भाग ले रहे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी तथा मतदान दल में नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी द्धितीय चरण के प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता के साथ लें। ईव्हीएम के संचालन अथवा मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी प्रकार की शंका होने पर उन्हें मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से दूर करा ले। जिससे पूर्ण आत्म विश्वास के साथ मतदान सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल के अन्य सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान किए जाने वाले कार्यो के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए है। उनका पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 की गाईड लाईन का भी पालन करें और मास्क एवं सेनेटाईजर का भी उपयोग करे।
कलेक्टर श्री दत्ता ने प्रशिक्षण में कुछ कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाकर न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें त्वरित मास्क उपलब्ध कराये गए और निर्देश दिए कि बिना मास्क के प्रशिक्षण एवं निर्वाचन कार्य करते पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी। द्धितीय चरण के मतदान दल के सदस्यों का प्रशिक्षण रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कॉलेज में दो पालियों में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रोफेसर डॉ. आरपी नीखरा, प्रोफसर डॉ. रतन सूर्यवंशी, व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को मतदान की बारीकियों, कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन, आदर्श आचरण संहिता का पालन, पीठासीन की डायरी, मतदान केन्द्र पर मतदान के पूर्व मॉकपोल, ईव्हीएम मशीनों का संचालन, मतदान के दौरान उपयोग में होने वाले विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति, मतदान के दिन समय-समय पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी देने संबंधी जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें