गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मतगणना को देखते 10 नवम्बर को शुष्क दिवस घोषित

  दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) में 3 नवम्बर 2020 को सम्पन्न हुए मतदान की मतगणना 10 नवम्बर 2020 को होगी। मतगणना को देखते हुए 10 नवम्बर को भी पूर्णतः शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

   कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए म.प्र. राजपत्र (असाधरण) की कंडिका क्रमांक 46 (2) के तहत् कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से 10 नवम्बर को मतगणना वाले दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 भाण्ड़ेर एवं नगर पालिका क्षेत्र दतिया में संचालित समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें एफएल 3, होटल बार पर मदिरा का प्रदाय एवं परिवहन निषिद्ध किया जाकर शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवसों पर अवैध रूप से मदिरा के आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण कब्जा एवं विक्रय न हो पाए। इसके लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...