कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने व्यय प्रेक्षक श्री बृज सिंह की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ मतगणना सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मतदान सामग्री वितरण के दौरान सामग्री वितरण स्थल पर सेनेटाईज की पूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु एवं उन्हें वापिस लाने के लिए 80 बसों एवं 50 चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई थी। जिन्हें सेनेटाईज करने के उपरांत ही मतदान दलों को मतदान कराये जाने हेतु मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। इन सभी वाहनों को सेनेटाईज किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निगवाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले होगा मॉकपोल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने मतदान दल के सदस्यों को निर्देश दिए कि 3 नवम्बर को मतदान शुरू होने के पूर्व मतदान दल द्वारा प्रातः साढ़े पांच बजे मतदान केन्द्र पर मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉकपोल भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में कोई व्यक्ति मोबाईल या कॉर्डलेस फोन का उपयोग नहीं करेगा लेकिन यह प्रतिबंध पीठासीन अधिकारी, निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। तथा अभ्यर्थी मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के अंदर कोई बूथ नहीं बना सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर को 260 मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्य सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्यों को सोमवार को प्रातः 7 बजे से शासकीय पॉलीटैक्निक कॉलेज दतिया के प्रांगण में मतदान सामग्री वितरण का कार्य शुरू हुआ। इस कार्य के लिए 32 सेक्टरों को 3 ब्लाको में विभाजित किया गया था। ए ब्लाक में 1 से 10 सेक्टर के, बी ब्लाक में 11 से 20 सेक्टर के और सी ब्लाक में 21 से 32 सेक्टर के तहत् आने वाले मतदान केन्द्रों के दलों को निर्धारित टेबिल पर मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें