बुधवार, 18 नवंबर 2020

गरीब के आवेदन कार्यालय में आने पर उनका तत्काल निराकरण किया जाए जो आवेदन टीएल में मार्क है उनका विशेष तौर पर निराकरण किया जाए,इसी प्रकार सीएम हैल्प लाईन, शासन से प्राप्त पत्रों एवं न्यायालयीन प्रकरणों को भी गंभीरता से लेकर सभी अधिकारी निराकरण करें

 

 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक जिन प्रकरणों पर आपके विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है और वह लंबे समय से लंबित है उन्हें त्वरित गति से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मुझे अगले हफ्ते तक लंबित प्रकरणों में शत प्रतिशत प्रगति चाहिए। यदि प्रकरणों के निपटाने में किसी प्रकार की भी परेशानी आ रही हो तो विभागीय अधिकारी मेरे पास आकर प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर सकते है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी प्रकरण निपटाने में लापरवाही वरतते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
   बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की इच्छा है कि किसी भी गरीब के आवेदन कार्यालय में आने पर उनका तत्काल निराकरण किया जाए जो आवेदन टीएल में मार्क है उनका विशेष तौर पर निराकरण किया जाए। इसी प्रकार सीएम हैल्प लाईन, शासन से प्राप्त पत्रों एवं न्यायालयीन प्रकरणों को भी गंभीरता से लेकर सभी अधिकारी निराकरण करें। उन्होंने प्रभारी खाद्य अधिकारी सुश्री शिवांगी जोशी को निर्देश दिए कि नियमित रूप से राशन दुकानों की जांच करें जिससे कालाबाजारी न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...