मंगलवार, 10 नवंबर 2020

धान, ज्वार, बाजरा की अवैध बिक्री को रोकने हेतु दल गठित

 सीमावर्ती राज्यों से उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन के दिवसों में बिचौलियों द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले धान, ज्वार, बाजरा आदि की अवैध विक्रय को रोकने हेतु प्रदेश के सीमावर्ती जिलों एवं अन्य राज्यों के मार्गो पर पुलिस, कृषि, कृषि उपज मंड़ी, राजस्व विभाग के अमले के माध्यम से वैरीकेट लगाकर उपज की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

   कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता ने धान, ज्वार बाजरा की जांच करने एवं वैधनिक कार्यवाही किए जाने हेतु चार दल गठित किए गए है। उनाव केन्द्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री अशोक श्रीवास्तव, मड़ी सहायक उपनिरीक्षक श्री विनोद गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आरडी पटवा, नाके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, चिरूला केन्द्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री संजय भट्ट, मंडी निरीक्षक श्री पंजाब सिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बीपी पाठक, नाके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, विच्छोंदना केन्द्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री लक्ष्मीनारायण झा, मंडी सहायक उप निरीक्षक श्री गंधी, वीटीएम श्री अनिल पचौरी, नाके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, सदका केन्द्र के लिए राजस्व निरीक्षक श्री भूपेन्द्र पांचाल, मंडी सहायक उप निरीक्षक श्री आदित्य सिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री संतोष पुरोहित और नाके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...