Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार |
- रोजगार मेले के जरिए श्रीराम पाल को मिली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की तरह सेवायें देगें लीगल एड क्लीनिक - अपर सत्र न्यायाधीश खटीक
- सी एम हेल्प्लाइन में बेपरवाही और लापरवाही पर दतिया जिले के वरिष्ठ कृषि विस्तार ( सीनियर ए ई ओ ) अधिकारी निलंबित
- कलेक्टर संजय कुमार को आगर-मालवा में किए गए कार्यो के लिए मिला सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड
- 2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का आत्मा परियोजना के तहत चयन होगा
- सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चला
- अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ आदतन अपराधी को किया जिला बदर
- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु सम्मान अभियान के तहत- नारी सुरक्षा हेतु चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- दिव्यांगजनों के लिये सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक सीट आरक्षित रखें - निःशक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक
- पीएम स्वनिधि योजना से अशोक के चाट का व्यवसाय पुनः चल निकला और कृषक संजीव ने अनार की खेती से लिया अधिक मुनाफा
- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया में उच्च किस्म के सांड़ों का सीमन स्टेशन का लोकार्पण आज
रोजगार मेले के जरिए श्रीराम पाल को मिली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी Posted: 22 Jan 2021 10:17 PM PST दतिया के मिसनारी मडि़यन निवासी शिक्षित बेरोजगार श्री श्रीराम पाल पिता श्री लाखन सिंह पाल को दतिया में आयोजित रोजगार मेला रोजगार का जरिया बना। श्री श्रीराम पाल ने दसवीं की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् रोजगार की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस दौरान समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली की 13 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय दतिया द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन दतिया में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित कंपनिया विभिन्न पदों पर योग्यता के अनुसार युवाओं का चयन कर रोजगार देगी। 13 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में जाकर श्री श्रीराम पाल ने अपना पंजीयन कराया और सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु मेले में आई कंपनियों में साक्षात्कार दिया। जहां प्रदेश के नीमच जिले से आईएसआई कंपनी में श्रीराम पाल का चयन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर हुआ। चयन होने पर श्रीराम बहुत खुश है उनका कहना है कि अब परिवार का संचालन और बेहतर तरीके से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शासन ने जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित कर स्थानीय जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खोल दिए है। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हम अति आभारी है। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय आयोति रोजगार मेले में 13 कंपनियों द्वारा 618 शिक्षित बेरोजगारों का चयन कर विभिन्न पदों पर 212 युवकों को 20 जनवरी को आयोजित रोजगार उत्सव में ऑफर लेटर प्रदाय किए गए। |
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की तरह सेवायें देगें लीगल एड क्लीनिक - अपर सत्र न्यायाधीश खटीक Posted: 22 Jan 2021 10:13 PM PST राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पैरालीगल वालेंटियर्स का एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के ए.डी.आर सभाकक्ष में किया गया । अपर जिला न्यायाधीश दतिया श्री दिनेश कुमार खटीक द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार लीगल एड क्लीनिक का गठन किया गया है जहॉ जरूरतमंदों को एक खिडकी प्रणाली की तरह विधिक सेवायें दी जायेगी । लीगल एड क्लीनिक में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा समय-समय पर अपनी सेवायें दी जायेगी तथा प्राप्त होने वाली समस्याओं का निराकरण संबधित विभागों के साथ सामन्जय के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा भी पैरालीगल वालेंटियर्स को उनकी महत्वता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एक दिवसीय रिफ्रेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सुनील त्यागी द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस थानों, किशोर न्याय बोर्ड, अपील ट्रिबुनल आदि में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के कार्य, लीगल एड क्लीनिक में पैरालीगल वालेंटियर्स के दायित्वों, प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं में की जाने वाली कार्यवाही एवं आवश्यकता के संबध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षण पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे। |
Posted: 22 Jan 2021 10:11 PM PST कलेक्टर श्री संजय कुमार ने सीएम हेल्पलाइन में रुचि ना लेने एवं अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आरके पाराशर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। |
कलेक्टर संजय कुमार को आगर-मालवा में किए गए कार्यो के लिए मिला सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड Posted: 22 Jan 2021 10:08 PM PST कलेक्टर श्री संजय कुमार को आगर-मालवा जिले के कलेक्टर की पदस्थापना के दौरान आगर मालवा जिले में किए गए जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला (पश्चिमी क्षेत्र) जल संरक्षण श्रेणी के तहत् आगर मालवा जिले को सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड प्रदाय किया गया है। यह पुरूस्कार भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा गत दिनों प्रदाय किया गया है। जिसके लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी है। |
2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का आत्मा परियोजना के तहत चयन होगा Posted: 22 Jan 2021 10:05 PM PST सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत नये सिरे से 2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का चयन किया जाना है। जिसका चयन अधिक से अधिक कृषकों को कृषि प्रसार एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु किया जायेगा। चयन में 30 प्रतिशत महिला कृषको को प्राथमिकता दी जायेगी एवं एक कृषक परिवार से एक से अधिक सदस्य का कृषक मित्र में चयन नहीं किया जायेगा। कृषक मित्र के चयन हेतु आवश्यक आर्हतायें कृषक मित्र के चयन हेतु जो आवश्यक अर्हताएं है उनमें कृषक जिन 2 ग्रामों के कृषक मित्र चयन हेतु आवेदन कर रहा है वर्तमान में किसी एक ग्राम में निवासरत हो, हाईस्कूल पास हो व इस योग्यता के अनुरूप कृषक उपलब्ध न होने पर कक्षा आठवी पास उन्नतशील कृषक जिसकी मौखिक एवं लिखने की सम्प्रेषण क्षमता हो। प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक जिनकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता के नाम स्वयं की कृषि भूमि होना अनिवार्य है।उपरोक्त सभी अर्हता रखने वाले इच्छुक कृषक अपनी संबंधित ग्राम सभा में 26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में 27 जनवरी 2021 को होने वाली ग्राम सभा में चर्चा कर संबंधित जनपद पंचायतों के माध्यम से चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे। अधिक जानकारी के लिए कृषक विकासखण्ड़ स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड़ दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। |
सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चला Posted: 22 Jan 2021 10:03 PM PST कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में बाल संरक्षण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह कौरव के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा चाइल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा शहर के पीताम्बरा मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया। बाल संरक्षण कार्यालय में परामर्शदाता श्री राजीव चौबे द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कराई गई एवं बच्चों को नियमित स्कूल जाने की समझाईश दी गई। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्री धीर सिंह कुशवाहा द्वारा बच्चों को एवं उनके परिजनों को शिक्षा के लाभ एवं उसके जीवन में उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई तथा बुरी आदतों से दूर रहने की समझाईश दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, विशेष पुलिस इकाई से जण्डेल तोमर, हरेन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा, संगीता यादव, अरविन्द रावत चाईल्ड लाईन से सोमेश कुमार वासुदेव प्रजापति तथा किरण अहिरवार शामिल हुई। |
अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ आदतन अपराधी को किया जिला बदर Posted: 22 Jan 2021 10:01 PM PST जिला मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना भाण्ड़ेर हजारी मोहल्ला भाण्ड़ेर निवासी अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने एवं पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध होने पर 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर की गई है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ को निर्देश दिए है कि 6 माह की काल अवधि के लिए जिला दतिया एवं उससे लगे अन्य जिले शिवपुरी, ग्वालियर, भिण्ड़ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चला जाए। निष्काशन अवधि में यह अपने निवास की जानकारी डाक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित थाने को भेजेगा। |
Posted: 22 Jan 2021 09:58 PM PST महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार संचालित सम्मान अभियान के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में रासजेबी पब्लिक स्कूल झाँसी रोड दतिया में नारी सुरक्षा विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला सुरक्षा हेतु सम्मान अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी सुश्री दिव्या सिंह राजावत थी। विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर रास-जेबी श्री राजेश मोर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अरविंद उपाध्याय ने की। स्वदेश संस्था के संचालक व बालमित्र श्री रामजीशरण राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से जरूरत अनुसार 1098 चाइल्ड लाइन, 1090 महिला हेल्प लाइन आदि के उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही हमें महिला एवं बच्चों की सुरक्षा में सामाजिक सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के प्रयासों को प्रभावी बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रासजेबी श्री नवीन कुमार शर्मा ने किया। पीएलव्ही व सदस्य डीसीआरएफ श्री बलवीर पाँचाल ने बाल अधिकारों पर व सदस्य एमएचआरसी श्री अशोक शाक्य ने महिला हिंसा पर जानकारी दी। कार्यक्रम में सर्वश्री भानवेन्द्र चतुर्वेदी, कुमार गौरव, अतुल जैन व राजीव मिश्रा सहित अन्य विद्यालय परिवार के साथी, श्री राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त श्री सरदार सिंह गुर्जर ने किया। |
Posted: 22 Jan 2021 09:53 PM PST निःशक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक ने वाहन चालकों, परिचालकों और बस मालिकों से प्रदेश की सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक की सीट दिव्यांगों के लिये आरक्षित रखने और उनसे आधा किराया लेने को कहा है। श्री रजक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। श्री रजक ने यह बात आज छिंदवाड़ा में निरूशक्त व दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न संस्थाओं, वृद्धाश्रम, आधार फाउंडेशन, बस-स्टैण्ड परिसर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र आदि का निरीक्षण करने के दौरान कही। दिव्यांगजनों के कल्याणकारी कार्यों की सराहना आयुक्त निरूशक्तजन ने छिंदवाडा़ जिले में संबंधित विभागों और विशेषकर कोरोना काल में दिव्यांगजनों के लिये किये गये कार्यों और विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की। श्री रजक ने जिले में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों केलिये यूबीआईडी कार्ड, दिव्यांग विवाह, प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन, एडिप योजना में जिले भर में शिविरों का आयोजन, उपकरण वितरण के लिये दिव्यांगों का चिन्हांकन कार्य, दिव्यांग को बस किराये में छूट न देने पर बस ऑपरेटर पर की गई कार्रवाई और कलेक्ट्रेट एवं शहर के कई अन्य स्थलों पर दिव्यांगजनों से संबंधित सामग्री प्रदर्शन द्वारा प्रचार-प्रसार कार्य की सराहना की।श्री रजक ने कहा कि सभी शासकीय और निजी सार्वजनिक उपयोग के परिसर दिव्यांगजनों के लिये बाधा रहित और सुगम्य रहें। श्री रजक ने कहा कि महिला बाल विकास, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखें ताकि शिशु में दिव्यांगता न आए। बच्चों में भी दिव्यांगता के लक्षण प्रकट होते ही तुरंत समाधान करवाएँ। कक्षा एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। मेडिकल बोर्ड के माध्मय से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के लिये दूरस्थ अंचलों में विशेष शिविर लगाएं। |
Posted: 22 Jan 2021 09:50 PM PST दतिया नगर में स्थानीय किला चौक में अशोक कुमार प्रजापति वर्षो से चाट एवं फुल्की का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। इस चाट-फुल्की की दुकान से उन्हें प्रतिमाह 6 से 7 हजार की आमदनी भी हो रही थी। अशोक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण चाट एवं फुल्की की दुकान बंद रखनी पड़ी। जिसके कारण परिवार के भरण पोषण करने में भी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। इस बीच श्री अशोक प्रजापति को नगर पालिका दतिया द्वारा कराये जा रहे मुख्यमंत्री असंगठित कामगार पोर्टल पर सर्वे कार्य की जानकारी प्राप्त हुई। इस सर्वे के दौरान पंजीयन कराया। पंजीयन उपरांत नगर पालिका दतिया द्वारा वेण्डिंग कार्ड तथा वेण्डिंग सर्टीफिकेट प्रदाय किया गया। चाट एवं फुल्की के व्यवसाय को पुनः शुरू करने हेतु पीएम स्वनिधि योजना के तहत् आवेदन किया। योजना के तहत् स्टेट बैंक ऑफ डंडिया शाखा गांधी रोड़ दतिया द्वारा 10 हजार की राशि बिना ब्याज के कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में प्रदाय की गई। इस राशि से अशोक ने पुनः अपना चाट एवं फुल्की का धंधा शुरू किया है। आज उसका यह व्यवसाय अच्छी तरीके से चल रहा है तथा परिवार के भरण पोषण की चिन्ता भी दूर हुई। कृषक संजीव कुमार यादव ने अनार की खेती कर 2 लाख रूपये प्रति एकड़ सीधा मुनाफा प्राप्त किया है। यह सब संभव हो सका है शासन की फलोद्यान विभाग द्वारा संचालित ड्रिप एवं सोलर पंप योजना एवं विभाग द्वारा दी गई तकनीकी सलाह से। दतिया जिले की भाण्ड़ेर तहसील के ग्राम बेरछा निवासी कृषक श्री संजीव कुमार यादव पिता श्री भगवान सिंह यादव के पास 13.78 हैक्टेयर कुल भूमि है। जिसमें वह परम्परागत फसले लेते थे। लेकिन उद्यानिकी विभाग की तकनीकी सलाह एवं विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं सोलर पंप का उपयोग कर डेढ हैक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसल के रूप में अनार की खेती दो वर्ष पहले लेना शुरू किया। इसके साथ ही वह अंतरवर्तीय फसलो के रूप में धनिया, मैथी, टमाटर, मिर्ची, सफेद मूसली की फसलें भी ले रहे है। उन्होंने बताया कि अनार एवं अंतरवर्ती फसलों से उन्हें अब दो लाख रूपये प्रति एकड़ मान से आय हो रही है। जबकि परम्परागत फसलों से उन्हें इतना लाभ नहीं हो पाता था। श्री संजीव कुमार ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से ड्रिप सिंचाई योजना एवं सोलर पंप हेतु प्रथम वर्ष में उन्हें 50 हजार 400 रूपये और द्धितीय वर्ष में 16 हजार की सहायता का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि आज उनका परिवार बेहतर तरीके से अपना जीवन निर्वहन कर रह है। श्री संजीव ने बताया कि उनके द्वारा पैदा किए जा रहे अनार उत्तर प्रदेश के कानपुर, झांसी एवं अन्य स्थानों पर भी विक्रय हो रहा है। अनूप सिंह भारतीय उपसंचालक जनसम्पर्क दतिया
|
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया में उच्च किस्म के सांड़ों का सीमन स्टेशन का लोकार्पण आज Posted: 22 Jan 2021 09:43 PM PST राज्य शासन द्वारा प्रदेश में उच्च नस्ल के दुधारू पशु बढ़ाकर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम में स्थान पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में 23 जनवरी को प्रदेश के दूसरे सीमन स्टेशन का लोकार्पण गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया जिले के ग्राम नौनेर में किया जा रहा है। लगभग 50 एकड़ भूमि पर स्थापित सीमन स्टेशन में गिर, साहीवाल, थारपारकर, मुर्रा नस्ल के साथ संकर जर्सी और संकर एचएफ नस्लों के सीमन उत्पादन के लिये लगभग 60 सांडो को रखा जाएगा। प्रबंध संचालक राज्य पशुधन और कुक्कुट विकास निगम श्री एचबीएस भदौरिया ने बताया कि भोपाल के बाद यह प्रदेश का दूसरा सीमन स्टेशन होगा। भोपाल केन्द्र पर गाय और भैंस कुल 16 नस्लों का सीमन उत्पादन किया जा रहा है। दतिया केन्द्र में सीमन प्रसंस्करण प्रयोगशाला, प्रशासकीय भवन 5 शेड, एक आइसोलेशन शेड, पशु आहार एवं भूसा भण्डार, बायोगैस संयंत्र आदि का निर्माण कराया गया है। इस केन्द्र की स्थापना से सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों को उच्च गुणवत्ता का सीमन मिल सकेगा। अच्छी नस्ल के पशु मिलने से दुग्ध उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। दतिया केन्द्र में अप्रैल 2021 से सीमन उत्पादन एवं प्रसंस्करण का कार्य शुरू हो जायेगा। यहां प्रतिवर्ष 5 लाख फ्रोजन सीमन डोसेज का उत्पादन होगा। उत्पादन में बायो सिक्योरिटी के मापदण्डों का पालन किया जाएगा और भारत सरकार द्वारा जारी एमएसपी के अनुसार संचालन होगा। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Datia ग्वालियर टाइम्स लाइव दतिया समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें