Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार |
- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विराट अंतराज्यीय दंगल का शुभारंभ किया
- पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 3दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आज 22 फरवरी से होगा
- पाॅक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज 22 फरवरी को होगी
- रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ पंजीयन एवं पीडीएस आवंटन, उठाव, वितरण की समीक्षा बैठक आज 22 फरवरी को होगी
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विराट अंतराज्यीय दंगल का शुभारंभ किया Posted: 21 Feb 2021 03:28 PM PST मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को ग्राम चितुवां पहुंचकर विराट अंतराज्जीय दंगल का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया। |
पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 3दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आज 22 फरवरी से होगा Posted: 21 Feb 2021 03:22 PM PST दतिया, 21 फरवरी 2021/ शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में कई स्तर¨पर आ रही तकनीकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों को इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम - आईएफएमआईएस पर 22 फरवरी से तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में आईएफएमआईएस प्रणाली के पेंशन मॉडल के विभिन्न स्तरों पर तकनीकी समस्याओं का समाधान और अधिकारियों की व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में कर्मचारियों की सेवा संबंधी कठिनाइयों और इससे पेंशन प्रकरणों को हल करने में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।वल्लभ भवन कोषालय भोपाल के अंतर्गत सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मैपआईटी हाल वल्लभ भवन में होगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। |
पाॅक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज 22 फरवरी को होगी Posted: 21 Feb 2021 03:17 PM PST दतिया, 21 फरवरी 2021/ समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पाॅक्सो) 2012 एवं नियम 2020 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के उन्मुखीकरण हेतु 22 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से स्थान एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर दतिया में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में पाॅक्सो एक्ट 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 उन्मुखीकरण पर चर्चा की जायेगी। |
Posted: 21 Feb 2021 03:16 PM PST रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ पंजीयन एवं पीडीएस आवंटन, उठाव, वितरण की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को दतिया, 21 फरवरी 2021/ रबी उपार्जन पंजीयन वर्ष 2021-22 में कृषकों के पंजीयन संबंधी एवं रबी उपार्जन की समस्त तैयारी के संबंध में तथा कृषकों को विगत वर्ष गेहूॅ, धान, मोटा अनाज, ज्वार, बाजरा, चना, सरसो, मसूर के लंबित भुगतान सहित शासकीय उचित मूल्य दुकानवार राशन सामग्री वितरण की समीक्षा बैठक 22 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Datia ग्वालियर टाइम्स लाइव दतिया समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें