दतिया जिले की भाण्डेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर
2020 को 1 लाख 75 हजार 859 मतदता 260 मतदान केन्दों पर मताधिकार का उपयोग
करेंगे। मतदाताओं में 94 हजार 71 पुरूष एवं 81 हजार 782 महिला मतदाता और 6
अन्य मतदाता शामिल है। भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु
के 422 मतदाता और 173 दिव्यांग मतदाता की मांग पर डाक मतपत्र जारी किए गए
है।
भाण्डेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नोटा सहित कुल 14
उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें फूल सिंह बरैया इंडियन नेशनल
कांग्रेस, महेन्द्र बौद्ध बहुजन समाज पार्टी, रक्षा संतराम सरौनियां भारतीय
जनता पार्टी, अशोक पवार (वंशकार) समता समाधान पार्टी, रामदयाल प्रभाकर
वंचित बहुजन आधाड़ी, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तम सिंह, ऊदल सिंह
ठाकुर (खंगार), चंद्रभान सिंह, चंद्रशेखर, जग्गनाथ प्रसाद, मोहर सिंह,
रघुवीर रवि वंशकार और स्वदेश कुमार के अलावा नोटा भी शमिल है।
मतदाता सूची में नाम होने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, राज्य या केन्द्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सर्विस पहचान पत्र, बैंक या डाकघर पासबुक, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, सरकारी पहचान पत्र (सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी) तथा फोटोयुक्त आधार कार्ड के द्वारा मतदान कर सकेगा।
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्केनर किया जायेगा। मतदाताओं को ग्लब्स प्रदान किए जायेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर साबुन, पानी, मास्क सेनेटाईजर की सुविधा उपलबध रहेगी। किसी मतदाता के शरीर का तापक्रम 98 डिग्री फैरानाईट से अधिक होने या संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्ति को निर्धारित समय का अंतिम एक घंटा दिया जायेगा। मतदान उपरांत मतगणना 10 नवम्बर को शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में दो हॉलों में की जायेगी। प्रत्येक हॉल में 7 टेबिल लगाई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें