सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

बीएलओ भूपत सिंह निलंबित

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से ना लेने एवं सौंपे गए बीएलओ के कार्य को सही ढंग से न करने के आरोप में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सनाई के बीएलओ श्री भूपत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 निर्वाचन के तहत की गई है। निलंबन की कार्रवाई रिटर्निंग ऑफिसर करेरा  के प्रतिवेदन पर की गई है।
   उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय सनाई बड़ोनी दतिया जो करैरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जिला शिवपुरी के तहत आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...