शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

24×7 ईव्हीएम स्ट्रांग रूम कंट्रोल रूम का गठन

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत् दतिया जिले में स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) हेतु जिला स्तर पर संचार तथा सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु 24×7 ईव्हीएम स्ट्रांग रूम कंट्रोल रूम गठित किया गया है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने बताया कि इस कंट्रोल रूम पर 24 घंटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें प्रातः 6 बजे दोपहर 2 बजे तक प्रथम पाली में प्राध्यापक डॉ. सुभाष कौशिका, सहायक अध्यापक श्री अजय प्रजापति, अमीन जल संसाधन श्री विष्णु दत्त मिश्रा, भृत्य श्री मुन्नालाल कुशवाहा, श्री वृन्दावन रहेंगे। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक द्धितीय पाली में प्राध्यापक श्री सुधीर पाण्डे़य, अमीन जल सांधन श्री राजीव श्रीवास्तव, सहायक-वर्ग 3 श्री राजेश भूषण दुबे, भृत्य श्री हरीराम साहू, भृत्य श्री रामकुमार शर्मा रहेंगे। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तृतीय पाली में सहायक प्राध्यापक श्री चंदन सिंह यादव, सहायक वर्ग-3 श्री आशीष अग्रवाल, प्राथमिक शिक्षक श्री अनंत राम गौतम, कार्यपालन यंत्री श्री ईश्तयाक खंन भृत्य श्री सुनील सिंह राय रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...