दतिया जिले में भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन के तहत् जिले में लागू आदर्श
आचरण संहिता के पालन में जिले में अवैध मदिरा के विक्रय परिवहन की रोकथाम
हेतु कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा
रहा है। अभियान के तहत् आबकारी विभाग के विशेष दल द्वारा ग्राम ततारपुर
पुलिस थाना भाण्ड़ेर में 5 प्रकरणों में 11 लाख 61 हजार 250 रूपये के अवैध
मदिरा बनाने एवं संग्रहित किऐ जाने का सामान, अवैध मदिरा जप्त कर कार्यवाही
की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने बताया कि जिले
में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन की रोकथाम हेतु जिले में आबकारी विभाग
द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मुखबिर की सूचना पर
आबकारी वृत्त भाण्ड़ेर में स्थित ग्राम ततारपुर पुलिस थाना भाण्ड़ेर में
आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त दबिश देकर मौके पर 16000
कि.ग्रा. गुड़ लाहन एवं 735 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, अवैध मदिरा बनाने के
उपकरण एवं संग्रहित किए जाने का सामान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34
(1) के तहत् 3 प्रकरण और 34 (2) के तहत् 2 प्रकरण कुल 5 कायम किए गए। उक्त
प्रकरणों में जप्त की गई अवैध शराब एवं सामान की अनुमानित कीमत 11 लाख 61
हजार 250 रूपये है। जप्त शराब के सैम्पल जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए
है। जिला आबकारी अधिकारी ने बातया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार में
अंकुश लगाने इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान सहायक
जिला आबकारी अधिकारी श्री के.एल भगौरा, वृत्त प्रभारी पण्ड़ोखर आबकारी
उपनिरीक्षक श्री टीआर वर्मा, श्री अनिरूद्ध खानविलकर एवं पुलिस बल का
सराहनीय योगदान रहा
ग्वालियर टाइम्स का अधिकृत कार्यालयीन दतिया समाचार पृष्ठ पर दतिया जिला के समाचार व आलेख एवं समसामायिकी यहां आप पढ़ सकेंगें । हमारी वेबसाइटों www.gwaliortimeslive.com www.gwaliortimes.in www.awazehind.in पर आप इस पेज की ताजा हेडलाइनें देख और पढ़ सकेंगें
ग्वालियर टाइम्स श्योपुर विस्तृत समाचार
ग्वालियर टाइम्स ( आफिशियल)
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020
5 प्रकरणों में 11 लाख 61 हजार 250 रूपये की मदिरा, सामान जप्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार
Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...

-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर अगस्त माह से संचालित अभियान में अब तक की कार्रवाई में मिलावटखोरी करने वालों के विरुद्ध ...
-
Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन दतिय...
-
Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार रोजगार मेले के जरिए श्रीराम पाल को मिली सिक्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें