मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

खाद एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच करेंगे दल

 दतिया जिले के किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, पौध संरक्षण औषधियां एवं बीज प्रदाय करने की दृष्टि से रबी 2020-21 में विकास खण्ड़वार दलों का गठन किया गया है। यह दल उर्वरक पौध संरक्षण औषधिया एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर संयुक्त हस्ताक्षर के उपरांत अपना प्रतिवेदन किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक दतिया को प्रस्तुत करेंगे। यह दल लक्ष्य अनुसार उर्वकर, कीट नाशक एवं बीज गुण नियंत्रण नमूनों की पूर्ति भी सुनिश्चत करेंगे।
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया के उप संचालक ने बताया कि दतिया विकासखंड के लिए गठित दल के नोडल अधिकारी सहायक संचालन कृषि डॉ. प्रतीक कुमार भट्ट होंगे। इस दल में प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एके शाक्य और कृषि विकास अधिकारी श्री आरके गुप्ता को सदस्य के रूप में रखा गया है।
    सेवढ़ा विकास खंड के लिए गठित किए गए दल के नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री आरएन सखवार और दल में सदस्य के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आरसी शर्मा, कृषि विकास अधिकारी श्री एचएम कटारिया को रखा गया है।
    भाण्ड़ेर विकासखंड के लिए गठित दल के नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री राजीव वशिष्ठ रहेंगे। इनके सहयोग के लिए दल में सदस्य के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भाण्ड़ेर श्री डीपी अड़जरिया को रखा गया है।
    यह दल मिसब्रांड के उर्वरक, औषधियां एवं बीजों के अवैध भण्ड़ारण, अवैध परिवहन, अधिक कीमत एवं बिना लायसेंस पर बेचने जैसे मामलों में वैधनिक कार्यवाही करेंगे। निरीक्षण के साथ-साथ गंभीर अनियमित्ता पाए जाने पर संबंधित फर्म के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर करायेंगे। और की गई कार्यवाही की प्रगति से प्रतिदिन सायं 5 बजे तक 07522-234582 पर अवगत करायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...