गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

संभाग आयुक्त ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

    ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को मतदान उपरांत 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना कि तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली।
   इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।   
   संभाग आयुक्त ने स्ट्रांग रूम, मतदान उपरांत 10 नवम्बर 2020 को दो कक्षों में होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थल पर वाहन व्यवस्था, उम्मीदवारों एवं, मतगणना एजेन्टों को प्रवेश, मीडिया सेंटर के गठन, आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि मतगणना स्थल के बाहर दो बड़ी स्क्रीन, कैमरे भी लगाए जाए। जिससे सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना देने में उपयोग किया जा सके।
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने बताया कि 10 नवम्बर को शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में मतगणना होगी। मतगणना का कार्य दो कक्षों में किया जायेगा। प्रत्येक कक्ष में मतगणना हेतु 7-7 टेबिल लागई जायेगी। मतगणना कर्मियों के साथ, मतगणना अभिकर्ताओं के बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताय कि प्रत्येक मतगणनरा कक्ष में 1-1 सहायक रिटर्निग ऑफीसर रहेगा। जिसमें एक कक्ष में रिटर्निग ऑफीसर के समक्ष डाकपत्र की भी गणना होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...