सोमवार, 2 नवंबर 2020

भाण्ड़ेर विधानसभा में बने 9 आदर्श मतदान केन्द्र

 दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराए जाने हेतु 9 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बनाया गया है। जिसमें भाण्ड़ेर जनपद पंचायत के तहत् 5 आदर्श मतदान केन्द्र, नगर पंचायत भाण्ड़ेर में 2 और जनपद पंचायत दतिया के तहत् 2 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर बैठने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समुचित कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है। इन केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ पानी, सेनेटाईजर की व्यवस्था, मास्क, ग्लब्स, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की भी व्यवस्था की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...