रविवार, 1 नवंबर 2020

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती नाका एवं मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह ने 3 नवम्बर को भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने वाले मतदान के संबंध में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने चंद्रोल, भर्रोली, सालौन ए, विच्छौंदना आदि मतदान केन्द्रों के साथ अंतर्राज्यीय शाहपुर मोठ बार्डर का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान मतदाताओं से अपील की वे अपना मतदान स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर करें। किसी के दबाव एवं प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि मतदाता कोविड-19 गाईड का भी पूर्ण रूप से पालन करें और मतदान हेतु मास्क अवश्य लगाकर पहुंचे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...