गुरुवार, 19 नवंबर 2020

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर जांच हेतु अधिकारियों केा किया नियुक्त

 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने आदेश जारी कर उपार्जन केन्द्रों पर जांच करने हेतु अधिकारियेां को नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा है कि जिसमें अधिकारी सभी खरीदी केन्द्रों पर आज दिनांक तक खरीदी की विवरण रिपोर्ट देंगे एवं किस किसान से खरीदी की गई है उसका पंजीयन कितने रकवा का हुआ एवं उस रकवे पर बोई फसल का सत्यापन करेंगे। उपार्जन केन्द्र पर खरीदी की गई है वह इस वर्ष की है पिछले वर्ष की है इसका सत्यापन करेंगे। जिले के बाहर अथवा किसी व्यापारी के द्वारा उपार्जन केन्द्र पर फसल तो नहीं बेची गई है उसका सत्यापन करें। प्रति खरीदी केन्द्र की जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट देंवे की किस खरीदी पर त्रुटि हुई है। किसी खरीदी पर गड़बड़ पाए जाने की आंशका होने पर माल जब्ती की कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करेंगे। 

    उपार्जन केन्द्रों पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई उनमें सेवा सहकारी समिति छिकाऊ, सेवा सहकारी समिति भलका, सेवा सहकारी समिति इंदरगढ़, भवानी मार्केटिंग संस्था इंदरगढ़ (सेवढ़ा) में श्री सुनील वर्मा, सेवा सहकारी समिति सेनगुआ, सेवा सहकारी समिति ररूआजीवन एवं सेवा सहकारी समिति टोडा में श्री सुनील भदौरिया, कृषि साख सहकारी समिति तरगुवॉ में श्री दीपक यादव, सेवा सहकारी समिति कुम्हेड़ी, सेवा सहकारी समिति बडेरा पचोखरा में श्री नीतेश भार्गव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति इकारा मुख्यालय इकारा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गंधारी में सुश्री शालिनी भार्गव, सेवा सहकारी समिति सालोन ए, सेवा सहकारी समिति भलका, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोंदन श्री अजय परसेंडिया, कृषि साख सहकारी समिति इमलिया पंडोखर श्री राधाबल्लभ धाकड़, सेवा सहकारी समिति सोहन, सेवा सहकारी समिति सिंहपुरा भाण्डेर, सेवा सहकारी समिति पंडोखर में श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, सेवा सहकारी समिति चंदरोल में श्री शिवशंकर गुर्जर, कृषि साख सहकारी समिति हिनोतिया, कृषि साख सहकारी समिति कुरथरा, सेवा सहकारी समिति बड़ोनीखुर्द में सुश्री मोहिनी साहू, सेवा सहकारी समिति थरेट में श्रीमती कल्पना कुशवाह एवं कृषि साख सहकारी समिति भगुआपुरा श्री साहिर खान की ड्यूटी लगाई गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...