भाण्ड़ेर तहसील के ग्राम सरसई निवासी युवा मतदाता कु. बबीता यादव ने भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन के दौरान सोमवार को सरसई में बनाए गए मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान करने पर वह बहुत खुश है। मतदान उपरांत उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। भाण्ड़ेर नगर के वार्ड क्रमांक 5 के निवसी युवा मतदाता श्री देवेन्द्र साहू ने पहलीवार मतदान करने के उपरांत बताया कि वे आज बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपनिर्वाचन में आयोग द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन को देखते हुए जो व्यवस्थायें की गई है सराहनीय है।
सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सेनेटाईजर की व्यवस्था, मतदाताओं को मतदान के पूर्व ग्लब्स देना, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए मतदाताओं को गोलों में खड़े होना, मतदान केन्द्र पर पहुंचने पर मतदाताओं को मास्क प्रदाय किए गए। मतदान उपरांत मॉस्क एवं दस्ताने के विनिष्टीकरण हेतु समुचित संग्रहण की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर की गई। इसके साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप एवं व्हीलचेयर की व्यवस्थायें रखी गई थी। मतदान केन्द्रों पर मतदान करने आई महिलाओं के साथ आए बच्चों के लिए झूलाघर आदि की भी व्यवस्था की गई थी। इन झूला घरों में बच्चों के लिए मनोरंजन एवं खेलने के लिए खिलौने की व्यवस्था कर बच्चों को बिस्किट और मुरमुरे प्रदाय किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें