बुधवार, 4 नवंबर 2020

दिव्यांग मतदाताओं ने व्हीलचेयर का उपयोग कर किया मतदान

 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। जिससे दिव्याग एवं बुर्जुग मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
    भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत् कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 156 पर 3 नवम्बर 2020 को दिव्यांग मतदाता के रूप में श्री सियाशरण पुत्र सीताराम, श्री रामप्रसाद पुत्र कुंजी, श्री रामकृष्ण पुत्र लालाराम और मतदान केन्द्र क्रमांक 157 पर श्री प्यारे पुत्र विरखे ने व्हील चेयर का उपयोग कर अपना मतदान किया। मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था होने पर इन सभी मतदाताओं ने आयोग द्वारा दिव्यांगों एवं बुजुर्गो के लिए दी गई सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि व्हील चेयर की सुविधा मिलने से उन जैसे दिव्यांग एवं बुर्जग मतदाताओं को मतदान करने में काफी आसानी हुई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...