शनिवार, 7 नवंबर 2020

भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन मतगणना कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

 दतिया जिले की भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर की जायेगी।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने आदेश जारी कर मतगणना कार्य हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर को मतगणना प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी जोशी को मतगणना सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।
    कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में नियुक्त अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां सौंपी है जिनमें पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था (स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं संपूर्ण परिसर आदि) से संबंधित कार्य। ईई पीडब्लूडी एवं एसडीओ ईएण्डएम वेरिकेडिंग, फर्नीचर, लाईट, टैंक, माईक आदि, कक्ष वेरिकेडिंग, ड्रापगेट, प्रेक्षक कक्ष से संबंधित कार्य। उपसंचालक जनसम्पर्क मीडिया सेंटर की स्थापना एवं आवश्यक व्यवस्थायें संबंधी कार्य। ई-गवर्नेस मैनेजर दतिया लीज लाईन, टेलीफोन, कम्पयूटर, प्रिंटर, क्यूआर कोड स्केनर आदि, सीसीटीव्ही, ईटीपीबीएस में सहयोग संबंधी कार्य करेंगे। 
    इसी प्रकार जिला योजना मण्डल कार्यालय के प्रभारी अधिकारी श्री एसएस सिसौदिया फोटो स्टेट मशीन, स्टेशनरी, समस्त फॉरमेट से संबंधित कार्य, सीएमएचओ दतिया को सेनेटाईजेशन एवं कोविड-19, स्क्रीनिंग, एम्बुलेंस संबंधी कार्य, सीएमओ नगर पालिका दतिया को साफ सफाई, पेयजल, चलित टॉयलेट, फायरबिग्रेड से संबंधित कार्य, रिटर्निग ऑफीसर वि.स.क्षेत्र क्र. 021 भाण्ड़ेर प्रमाण पत्र, गोपनीय सील, इन्डेक्स कार्ड, आरओ डायरी, विवरणी आदि से संबंधित कार्य, मतगणना की सीलिंग व्यवस्था संबंधी कार्य, मतगणना हेतु पीठासीन के मॉकपोल प्रमाण पत्र एकत्रित कर क्रमशः लगाना संबंधी कार्य, ईई पीडब्लूडी को व्हीसीबी तैयार करना, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री धनंजय मिश्रा को समस्त प्रकार के फ्लेक्स तैयार कराकर निर्धारित स्थानों पर लगवाना एवं उद्घोषणा मंच संबंधी कार्य, रटर्निग ऑफीसर वि.स.क्षेत्र क्रमांक 021 भाण्ड़ेर/ जिला योजना मंडल कार्यालय श्री एसएस सिसौदिया मतगणना उपरांत मुनिप आदि को जानकारियां प्रेषित की जाना संबंधी कार्य की जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
    इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी जोशी भोजन, स्वल्पाहार, पेयजल आदि व्यव्सथा संबंधी कार्य, अपर कलेक्टर दतिया/रिटर्निग ऑफीसर वि.स.क्षे.क्र.021 भाण्ड़ेर मतगणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी, ग्राउण्ड स्टाफ, परिचय पत्र जारी करना संबंधी कार्य, रिटर्निग ऑफीसर वि.स.क्षेत्र क्रत्र 021 भाण्ड़ेर/ डीआईओ, एनआईसी/ई-गवर्नेस मैनेजर समस्त यूआरएल फीडिंग संबंधी कार्य और रिटर्निग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 021-भाण्ड़ेर/ जिला योजना मंडल दतिया श्री एसएस सिसौदिया टेबूलेशन संबंधी कार्य सौंपे गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...