सोमवार, 9 नवंबर 2020

भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन मतगणना कार्य हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

 दतिया जिले की भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर प्रातः 8 बजे से की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने आदेश जारी कर मतगणना स्थल पर तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया है।

    जिन अधिकारियों को मतगणना स्थल क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है उनमें नायब तहसीलदार दतिया श्री शालिनी भार्गव स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष क्रमांक 1 के टेबिल क्रमांक 01 से 07 तक ईव्हीएम लाने एवं वापिस स्ट्रांगरूम तक ले जाने हेतु। नायब तहसीलदार तहसील दतिया श्री दीपक यादव स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष क्रमांक 2 के टेबिल क्रमांक 2 के टेबिल क्रमांक 08 से 14 तक ईव्हीएम लाने एवं वापिस स्ट्रांगरूम तक ले जाने हेतु। प्रभारी तहसीलदार तहसील बड़ौनी मोहिनी साहू मतगणना कक्ष के वाहर गैलरी में, मीडिया कक्ष एवं टेबूलेशन रूम की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में ...