Gwalior Times Live Datia Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार |
- फिल्म -रूबरू-संजय गुप्ता मांडिल, मुकेश सिंघल व सुनील जैन, शकील शाह, गांधी कालोनी मुरैना के नाले से
- अब सभी पेंशन प्रकरण ऑनलाइन तैयार होंगे, भुगतान में नहीं होगा विलंब
- किसानों को उन्नत तकनीकी के साथ औषधीय खेती भी जानकारी दें - मंत्री डॉ. मिश्र
- स्वच्छता कर्मियो का किया सम्मान, समाज के अंतिम पंक्ति एवं सबसे नीचे रहने वाले का विकास सबसे पहले हो - डॉ. मिश्र
- कलेक्टर श्री कुमार नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफाई अभियान में लिया भाग और लगाई झाड़ू
- दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित
- किसान पंजीयन संबंधी शिकायत (दावा) खाद्य शाखा में 2 मार्च तक करें
- अग्नि-सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का करें सख्ती से पालन - नगरीय विकास मंत्री सिंह
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिली राशि से श्रीमती ललिता का सब्जी व्यवसाय पुनः चल निकला
- वन मंडलाधिकारी ने किया किला चौक पार्क का उद्घाटन , मुख्य आकर्षण का केंद्र है किला चौक पार्क- प्रियांशी राठौर
फिल्म -रूबरू-संजय गुप्ता मांडिल, मुकेश सिंघल व सुनील जैन, शकील शाह, गांधी कालोनी मुरैना के नाले से Posted: 28 Feb 2021 07:01 PM PST ग्वालियर टाइम्स की 200 वीं फिल्म - ग्वालियर टाइम्स का साप्ताहिक रविवारीय विशेष कार्यक्रम - जनता की आवाज , हर रविवार को प्रसारित किया जाने वाला विशेष प्रसारण , इस अंक में संजय गुप्ता ( मांडिल ) मांडिल कम्प्यूटर्स मुरैना , मुकेश सिंघल , सिंघल स्टेशनर्स एवं पुस्तक सदन जयेन्द्र गंज लश्कर ग्वालियर, सुनील जैन , एडवोकेट ग्वालियर , शकील शाह - माहौर चौराहा , तुस्सीपुरा मुरैना और गांधी कालोनी मुरैना के बरसों से साफ नहीं हुये सीवर लाइन से छेके गये नाले से एक मुलाकात |
अब सभी पेंशन प्रकरण ऑनलाइन तैयार होंगे, भुगतान में नहीं होगा विलंब Posted: 28 Feb 2021 06:57 PM PST सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय के संदर्भ में अगले माह में सेवानिवृत्त होने वाले सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार कर लिया जाएगा ताकि पेंशन भुगतान में एक भी दिन का विलंब नहीं हो। |
किसानों को उन्नत तकनीकी के साथ औषधीय खेती भी जानकारी दें - मंत्री डॉ. मिश्र Posted: 28 Feb 2021 06:54 PM PST मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किसानों से कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से कृषि की उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी की जानकारी प्राप्त करें। कृषि विज्ञान केन्द्र की भी जबावदारी है कि केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी गांव-गांव में जाकर कृषकों को परम्परागत फसलों के साथ औषधी पौधों की खेती के रूप में सफेद मूसली, अश्वगंधा एवं मशरूम आदि फसले लेने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करें। जिससे खेती लाभ का धंधा बन सके। गृह मंत्री डॉ. मिश्र शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत् किसान संगोष्ठी एवं बीज भण्ड़ार के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस मौके पर कृषकों का सम्मान कर कृषि उपकरण प्रदाय किए। कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसके राव, अनुसंधान सेवा के निर्देशक डॉ. एनपी जैन, कृषि महाविद्यालय ग्वालियर की डीन डॉ. रीति सिंह, कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उमेश सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केन्द्र प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार सहित कृषि विज्ञान केन्द्र दतिय एवं अन्य केन्द्रों के वैज्ञानिक, अधिकारी एवं जनप्रतिनधि उपिस्थत थे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वर्ष पूर्व दतिया कृषि उपज मंडी में गेंहूॅ दो हजार क्विंटल आता था जो अब बड़कर 50 हजार क्विंटल हो गया है। जबकि धान की आवक 60 से 70 हजार क्विंटल हो गई है। इसके पीछे कृषि की आधुनिक पद्धति के साथ किसानों की मेहनत एवं कृषि वैज्ञानिकों की सलाह रही है। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट पाए जाने पर दतिया का केन्द्र देश में प्रथम स्थान पर रहा हैं यह केन्द्र मध्यप्रदेश के सबसे अच्छे केन्द्रों में से एक केन्द्र है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों से कहा कि किसानों को केन्द्र पर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने के साथ गांव-गांव में जाकर शिविर एवं संगोष्ठियों के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन लेने तथा किसानों की आय दोगुनी करने तथा खेती लाभ का धंधा बने इसके लिए कृषकों को जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि कृषकों को परम्परागत फसलांे के साथ फलोद्यान, फ्लिोरीकल्चर औषधी पौधों की खेती के रूप में सफेद मूसली, अश्वगंधा की खेती लेने हेतु भी प्रेरित करना होगा। औषधीय खेती की मांग को देखते हुए किसानों को इस दिशा में रूझान बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि इन औषधी फसलों पर मौसम का भी प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। मंत्री डॉ. मिश्र ने किसानों से कहा कि वह सब्जी की खेती के रूप में ब्रोकली एवं मशरूम की खेती करें इस खेती से अन्य सब्जियों की अपेक्षा अधिक दाम प्राप्त कर सकते है। कृषि वैज्ञानिक इन सब्जियों के उत्पादन हेतु तकनीकी सलाह देकर कृषकों को भी प्रेरित करें। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र जो अव्वल बना हुआ है। उसे केन्द्र के वैज्ञानिक एवं अधिकारी वरकरार रखते हुए केन्द्र द्वारा किए गए कार्यो को किसानों के बीच में प्रचार-प्रसार भी करें। जिससे किसान लाभ लेकर अधिक उत्पादन ले सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. एसके राव ने कहा कि 15 वर्षो के दौरान कृषि के क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिला है। कृषकों ने उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी तथा फसलों के बेहतर किस्म के बीजों का उपयोग कर कृषि का पैर्टन भी बदला है। किसान अब परम्परागत फसलांे के स्थान पर फल, सब्जी, मसाले एवं औषधी पौधों तथा बागवानी फसले लगाकर अधिक उत्पादन एवं दोगुनी आय ले रहे है। प्रोफसर राव ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को खेती में कम लागत में अधिक आय लेने, जैविक खेती, उद्यानिकी फसले लेने, वरमीकल्चर, सही बीजों का चयन आदि की भी जानकारी भी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से दी गई है। कार्यक्रम के तहत् तकनीकी सत्र के दौरान डॉ. एपी जैन, डॉ. एसएन उपाध्याय, डॉ. एके भार्गव, श्री जीएस गोरख, श्री सर्वेश तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सर्वश्री पंकज शुक्ला, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, पंकज गुप्ता, अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी, किसान व गणमान्यजन उपस्थित थे। |
Posted: 28 Feb 2021 06:51 PM PST मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए वह स्वयं अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहे है। सफाई कर्मचारी भी दतिया को प्रदेश में नम्बर वन बनाने में जो योगदान दे रहे है वह इसके लिए बधाई के पात्र है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र नगर पालिका दतिया द्वारा रविवार को आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह 2021 को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छता श्री सम्मान एवं प्रशंसा पर प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को ड्रेस भी वितरित की गई। उन्होंने इस दौरान स्वच्छता पर केन्द्रित एक वीडियो का भी विमोचन किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा का मूल मंत्र है कि सबका साथ सबका विकास हो और जो सबसे अंतिम पंक्ति में एवं सबसे नीचे रहने वाले व्यक्ति का विकास सबसे पहले हो। इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने एवं विकास में अहम् योगदान दे रहे है। आज इनका सम्मान करते हुए वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यो को सभी लोग देख रहे है। सफाई कर्मचारियों के इन प्रयासों से दतिया को प्रदेश में नम्बर वन शहर बनाना है। जिससे दतिया स्वस्थ्य एवं स्वच्छ भी बन सके। गृह मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर आज वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान का जो वीड़ा उठाया है वह काफी सराहनीय है। कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता दूत सम्मान के कार्यक्रम आज सफाई कर्मचारियों के मोहल्ले में आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दतिया विधायक एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र हमें पालक एवं संरक्षक के रूप में मिले है जो हमेशा दतिया की प्रगति एवं विकास की चिन्ता करते है। आने वाले समय में गृह मंत्री के प्रयासों से दतिया की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में गत वर्ष दतिया 234वें पायदान पर था लेकिन हम सभी को आज संकल्प लेना होगा कि दतिया देश में 34वें नम्बर पर रहे है। कलेक्टर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने उनके सम्मान में रविवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किला चौक के छोटे फुव्वारे तक सफाई कार्य शुरू किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को सफाई के कार्य में सहभागिता बढ़ाना है। स्वच्छता के गीतों की वीडियो का किया विमोजन गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने इस मौके पर श्रीमती अमीता कैलासिया पत्नि श्री अनूप कैलासिया द्वारा स्वच्छता गीतों पर निर्मित वीडियो का भी विमोचन किया गया। इस अवसर स्वच्छता कार्य से जुड़े सर्वश्री अनूप कैलासिया, अंकिता कैलासिया, रहीश कुरैशी, पुष्पेन्द्र सिंह परिमार, नीति श्रीवास्तव, रोहित कुरेसिया, रवि कुरेसिया, मुकेश केरिसया, दिनेश कल्याण, दिलीप कुरेसिया, राजेनद्र हरदास, रामसेवक, संजय, रामचरण, अशोक, सुमित, मयूर, श्रीमती कमला, श्रीमती अंजू, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती गीता, विजय, गोविन्द कुशवाहा, विक्की, आशीष अग्रवाल, ललित कल्याण, रामरतन वाल्मीकी, संतोष वाल्मीकि, श्रीमती शीला, श्रीमती सुमित्रा, राजेश, प्रदीप, राहुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। |
कलेक्टर श्री कुमार नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफाई अभियान में लिया भाग और लगाई झाड़ू Posted: 28 Feb 2021 06:44 PM PST क्लीन दतिया ग्रीन दतिया अभियान के तहत् कलेक्टर श्री संजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगरपालिका कर्मचारियों ने नगर के किला चौक से शुरू किए गए सफाई अभियान में भाग लेकर विभिन्न स्थानों पर फैली गंदगी एंव कचरे को संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डाला गया। कलेक्टर श्री कुमार रविवार को पहले से तय किला चौक पर पहुंचकर एकत्रित हुए कर्मचारियों के साथ सिर पर कैप एवं ग्लब्स पहनकर हाथो में झाडू लेकर सफाई कार्य करने के लिए सड़कों पर उतरे। सफाई के इस कार्य में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा समाजसेवी भी पीछे नहीं रहे। कलेक्टर श्री कुमार ने सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बीच-बीच में निर्देश देते हुए और स्वयं भी नाली एवं सड़कों पर फैले कचरे एवं गदंगी को साफ करने में पीछे नहीं हटे नालियो में जमा गंदगी को अपने हाथो से साफ कर पॉलीथिन बैगो में भरा। अधिकारियों के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी भाग लिया। कलेक्टर श्री कुमार ने इस मौके पर बताया कि सफाई कर्मचारियों के सम्मान में रविवार को लगभग 5सौ अधिकारी एवं कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों ने साफ-सफाई के कार्य में भाग लिया। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठन से अपील की नगर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें। |
दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित Posted: 28 Feb 2021 06:40 PM PST उर्वरक वितरण में अनियमित्तायें पाए जाने पर उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास तथा अनुज्ञापन अधिकारी दतिया ने दो उर्वकरक विक्रेताओं के उर्वरक लायसेंस निलंबित कर दएि गए है। लायसेंस निलंबन की कार्यवाही उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की तहत की गई है। उपसंचालक ने बताया कि निलंबित किए गए लायसेंस में मैसर्स सरोज नरवरिया उनाव रोड़ दतिया और मैसर्स अग्रवाल ट्रेडर्स बस स्टैण्ड़ दतिया शामिल है। उल्लेखनीय है कि उक्त फर्मो द्वारा माह नवम्बर 2020 में उर्वकर वितरण में अनियमित्ता पाई गई थी। |
किसान पंजीयन संबंधी शिकायत (दावा) खाद्य शाखा में 2 मार्च तक करें Posted: 28 Feb 2021 06:38 PM PST रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में दतिया दतिया में सहकारी संस्थायें एवं एमपी किसान एप के माध्यम से कृषकों के पंजीयन किए गए है। जिन कृषकों की कृषि भूमि को अन्य कृषकों द्वारा बिना सहमति से अवैघ रूप से पंजीयन करा लिया गाय है। ऐसे कृषक अपनी शिकायत (दावा) न्यू कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 17 खाद्य शाखा में 2 मार्च 2021 तक दर्ज करा सकते है। जिसकी विधिवत जांच कराकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। शिकायत (दावा) करते समय कृषक को खसरा, आधार कार्ड की छायाप्रति, पंजीयन सहित दस्तावेज साथ में लाना होंगे। |
अग्नि-सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का करें सख्ती से पालन - नगरीय विकास मंत्री सिंह Posted: 28 Feb 2021 06:36 PM PST नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि प्रशासन द्वारा अग्नि-सुरक्षा संबंधी जो प्रावधान किये गये हैं, उनका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। भूमि विकास नियम-2012 के प्रावधानों में सितम्बर-2020 में संशोधन कर अग्नि-सुरक्षा संबंधी प्रावधानों को और अधिक उपयुक्त बनाया गया है। अग्नि-सुरक्षा के लिये भवन स्वामियों की जिम्मेदारीआयुक्त टाउन एवं कंट्री प्लानिंग श्री अजीत कुमार ने जानकारी दी है कि अग्नि-सुरक्षा के लिये भवन स्वामियों के लिये जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। छतों या बेसमेंट में किसी रसोई की अनुमति नहीं होगी। छतों पर ज्वलनशील पदार्थ का भण्डारण नहीं किया जा सकेगा। एफआरपी (Fibre reinforced plastic) का उपयोग करके छत या छज्जे के ऊपर किसी अस्थाई छत की अनुमति नहीं होगी। निर्माण की ज्वलनशील सामग्री जैसे लकड़ी, फॉम पेनलिंग, कालीन आदि का उपयोग मार्ग, गलियारों या सीढि़यों में नहीं किया जायेगा। राष्ट्रीय भवन कोड (एनबीसी) में निर्धारत मानकों के अनुरूप ही गैस बैंक स्थापित किया जाये। वाणिज्यिक एवं अन्य भवनों में मुख्य विद्युत पैनल एवं डी.जी. चेन्ज ओवर और मेन सप्लाई पैनल केबिनेट, क्लीन एजेंट, गैस फायर, सुप्रेशन सिस्टम से संरक्षित होना आवश्यक है। सभी मंजिल की सीढि़यों और गलियारों में धुएँ के वेंटिलेशन के लिये प्राकृतिक या यांत्रिक व्यवस्था की जाये। राष्ट्रीय भवन संहिता में उल्लिखित भवनों का फायर ऑडिट वर्ष में एक बार किया जायेगा। भवन का स्वामी प्रत्येक वित्तीय वर्ष की 30 जून तक अग्नि-शमन ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। अग्नि-शमन इंजीनियर अग्नि-सुरक्षा को कड़ाई से लागू करने और अग्नि-शमन ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिये अग्नि-शमन इंजीनियर का प्रावधान किया गया है। अग्नि-शमन इंजीनियर को मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से अग्नि-शमन इंजीनियरिंग अथवा प्रौद्योगिकी में स्नातक के साथ इस क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा। अग्नि-शमन इंजीनियर सभी प्रकार के भवनों में, जो राष्ट्रीय भवन संहिता भाग-4 के अधीन आते हैं, के फायर सेफ्टी और फायर ऑडिट से संबंधी कार्य के लिये सक्षम होगा। सक्षम प्राधिकारी अग्नि-सुरक्षा संबंधी प्रावधानों को लागू करवाने के लिये सक्षम प्राधिकारी नगरीय निकाय के आयुक्त अथवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी होंगे। नियमों में प्रावधानित सुरक्षा उपाय लागू करवाने एवं ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर भवन स्वामियों को दी गई एनओसी रद्द करने का अधिकार सक्षम प्राधिकारी को होगा। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा निर्देशित अग्नि-शमन संबंधी सभी प्रावधानों को लागू करने की जिम्मेदारी भी सक्षम प्राधिकारी की होगी। |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिली राशि से श्रीमती ललिता का सब्जी व्यवसाय पुनः चल निकला Posted: 28 Feb 2021 06:32 PM PST दतिया की ललिता कुशवाहा पत्नि तुलसी कुशवाहा के परिवार का पालन पोषण का जरिया सब्जी विक्रय का ही व्यवसाय है। जिससे परिवार का खर्च चलता है। श्रीमती ललिता कुशवाहा के पति के देहांत के बाद परिवार में कमाने वाला अन्य कोई सदस्य नहीं था। लेकिन आनंद टॉकीज के पास वह सब्जी व्यवसाय से वह अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। इस बीच कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन की वजह सब्जी विक्रय में कमी आई और धीरे-धीरे व्यवसाय बंद हो गया। जससे परिवार के भरण-पोषण में परेशानी आने लगी और परिवार में जमा पूंजी भी खत्म हो गई। इस बीच श्रीमती ललिता ने एक दिन नगर पालिका जाकर सब्जी व्यवसाय शुरू करने हेतु मुख्य नगर अधिकारी से चर्चा की उन्होंने बताया कि अपना सब्जी व्यवसाय शुरू करने हेतु योजना के तहत् ऋण प्राप्त होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री असंगठित कामगार पोर्टल में पंजीयन करायें। पंजीयन एवं सत्यापन के उपरांत वैण्डिग कार्ड एवे वैडिग सर्टीफिकेट नगर पालिका परिषद द्वारा जारी किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत् सब्जी व्यवसाय पुनः शुरू करने हेतु कार्यशील पूँजी के रूप में स्टैट बैंक ऑफ इंडिया शाखा दतिया द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण मिला। इस ऋण राशि से आज सब्जी का व्यवाय पुनः चल निकला। सब्जी के व्यवसाय से श्रीमती ललिता कुशवाहा को 6 से 7 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। उनका कहना है कि 10 हजार की मिली राशि से सब्जी का व्यवसाय पुनः शुरू होने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रति वह आभारी है। |
Posted: 28 Feb 2021 05:56 PM PST शाम 5 से 8 बजे तक सैलानियों के लिए खोला जाएगा किला चौक पार्क दतिया। शहर के समाजसेवी डॉ राजू त्यागी की मेहनत, लगन व इच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि जो पार्क वर्षों से वीरान व बदहाल स्थिति में पड़ा था आज वह शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है। हमें भी डॉ त्यागी जी से प्रेरणा लेकर शहर के अन्य पार्कों को विकसित करने का प्रण लेना चाहिए। यह बात वन मंडलाधिकारी प्रियांशी राठौर ने आज किला चौक पार्क का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने डॉ त्यागी द्वारा शुरू किए गए आई लव दतिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अपने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए चलाया गया यह अभियान काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने बताया कि यह पार्क शनिवार से प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक शहर के नागरिकों के लिए खोला जाएगा। जिससे बच्चे बुजुर्ग व लोग आकर पार्क का आनंद ले सकें। कार्यक्रम का दौरान मनीष भंबानी, अंकित समाधिया, सेंकी अग्रवाल, चंद्रभान, हिमांशु यादव, गौरव अग्रवाल, शिवम पटसरिया, रवि साहू, सल्लू खान, आनंद ढेंगुला, पप्पन बिलैया, मंगलेश अग्रवाल, कल्याण चौहान आदि लोग मौजूद रहे। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Datia ग्वालियर टाइम्स लाइव दतिया समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें